सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों का सीएमएचओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन ।
सोमवार, 14 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में 2 दिन पूर्व आशा सहयोगिनी के विवादास्पद बयान के कारण जिले भर के सीएच्ओ ने सीएमएच्ओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शित किया।
यूपीएचसी भीलवाड़ा की एक आशा सहयोगिनी द्वारा सार्वजनिक मंच से सीएचओ को विवादास्पद बात बोल दी तथा उन्हें नौकरी से निकलवाने तक की बात कर दी, जिससे राज्य भर के सीएचओ आक्रोशित हो गए ,
सीएचओ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष केसी मीणा के नेतृत्व में जिले भर के सीएचओ ने सीएमएचओ कार्यालय के बाद विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया
एवं उक्त आशा पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई
धरना स्थल पर पहुंचे। सीएमएचओ मुश्ताक खान धरना स्थल पहुँचे जहाँ उन्हें ज्ञापन दिया गया । सीएमएचओ ने तुरंत एक्शन लेते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए संबंधित चिकित्साप्रभारी को निर्देश दिया। इस दौरान चांदमल रेगर,छोटू लाल,ओमप्रकाश वैष्णव, गोविंद माली शंकर लाल,लहरी शंकर,आमिर खान,मदन खटीक,जितेंद्र शर्मा,कुलदीप सुवालका,दिनेश,प्रदीप शर्मा,गणेश मीणा,नरेंद्र रेगर,अनीता,कर्मा,ममता शर्मा,रजिया बानो सहित मौजूद थे।