-->
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपाई ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपाई ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   भाजपाई ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  को पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। भारतीय जनता पार्टी गुलाबपुरा मंडल ने, देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के  चित्रण पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया श्रद्धांजलि अर्पित की ।
 भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने बताया की स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने तपस्या के रूप में अपना जीवन जिया है।और  उन्होंने दुनिया को बता दिया कि देश के आगे सत्ता कुछ भी नहीं होती ,वह अपनी सभाओं में कहा करते थे कि,मेरे शरीर के रक्त की हर बूंद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा बसी हुई है!मैं जब भी यह दुनिया छोड़ कर जाऊं तब मैं मेरी अंतिम इच्छा यही रहेगी कि मैं भाजपा पार्टी के झंडे में लिपट कर जाऊं! स्व अटल बिहारी वाजपेई  भाजपा को अपनी मां मानते थे और पूरी तरह से संघ व पार्टी की विचारधाराओं के लिए समर्पित थे! उनके अच्छे पार्टी के प्रति समर्पित विचारों की वजह से आज पूरा भारतवर्ष उन्हें याद कर रहा है। इस दौरान हुरड़ा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सांवर गुर्जर, महामंत्री अनूप जोजावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू वर्मा,  अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना भाई   व् ग्रामीण मण्डल महामंत्री ओम दायमा,  लालचंद रेगर,  गौतम आँचलिया,  शेर मोहम्मद, बंसी लाल सोनावा व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article