कांग्रेस पार्षद छठे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे, बोर्ड बैठक नहीं बुलाने पर इस्तीफा की धमकी दी
बुधवार, 30 अगस्त 2023
गलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका वार्ड 16 के पार्षद हरिसिंह कानावत ने अपनी ही पार्टी के चेयरमैन द्वारा तीस माह में एक बार भी बोर्ड बैठक नहीं बुलाने के विरोध में छठे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। पार्षद कानावत ने बताया कि चेयरमैन द्वारा बोर्ड बैठक नहीं बुलाने से शहर में समान रूप से विकास कार्य नहीं हो पा रहे है व राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं का आमजन को फायदा नही पहुँच पा रहा है, अगर जल्दी ही बोर्ड बैठक नहीं बुलाई तो मुझे मजबूरन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देना पड़ेगा। छठे दिन धरने स्थल पर मनोनीत पार्षद तारचंद बैरवा भी पहुंचकर समर्थन दिया ओर कहा कि हम मनोनीत पार्षद है कुछ माह बाद विधानसभा के चुनाव होने को है, बाद में हमे हटा दिया जायेगा, हम एक भी बोर्ड बैठक नहीं देख पायेंगे। धरने पर मोहन बैरवा, नीरज बैरवा, आरिफ भाई, अशोक सेन, अल्ला रखा, सहित मौजूद थे।