कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के दौर को लेकर सभा स्थल का राजस्व मंत्री जाट ने लिया जायजा ।
सोमवार, 28 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री गहलोत के दौर को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सभा स्थल नेशनल हाईवे (पूर्व में सुपर मिल) सरस डेयरी भूमि का जायजा लिया व शिलान्यास कार्यक्रम पर चर्चा की । आगामी छ: सितम्बर को डेयरी के नये संयंत्र का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे शिलान्यास। राजस्व मंत्री जाट के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारिक, पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी, गजमल जाट एडवोकेट फिरोज खान मौजूद थे।