शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण।
शनिवार, 12 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के पदाधिकारियों ने विभिन्न पेड़ों के 25 पौधे लगाये। भीलवाड़ा जिला उप सभाध्यक्ष केपी सिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल भील ,शिक्षाविद गोवर्धन लाल पारीक , पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह राठौड़ प्रधानाचार्य नारोली , कमल शर्मा अध्यापक ने श्री माधव उपचार केंद्र धोवनिया बालाजी रोड गुलाबपुरा उपचार केंद्र के कार्यकर्ताओं मुकेश शर्मा ,भागचंद बलाई और सुमित सेन के सहयोग से आंवला जामुन ,गुलमोहर ,सीताफल, शीशम के 25 पौधे लगाए ।