राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य आज चित्तौड़गढ़ आएंगी
सोमवार, 7 अगस्त 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती प्रीती भारद्वाज दलाल आज चित्तौड़गढ़ आएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 07 अगस्त शाम को भीलवाड़ा से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 07 बजे चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। वे 08 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे बाल अधिकारों के संरक्षण के संबंध में वंडर सीमेंट टाउन हॉल, निंबाहेड़ा में कैंप का आयोजन कर दोपहर 02.30 बजे राजकीय कार द्वारा प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी।