गुलाबपुरा गुलाबपुरा क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा,
बुधवार, 23 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा बिजयनगर को जिला बनाओ संघर्ष समिति के तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने के तीसरे दिन नगरपालिका वार्ड 2 से पार्षद प्रतिनिधि व वार्ड वासी बैठे है। भाजपा नेता धनराज गुर्जर के नेतृत्व में जिला बनाओ अभियान के तहत गुलाबपुरा बंद का आव्हान के बाद ज्ञापन दिया गया....उसके बाद सोमवार से ही धरना जारी हुआ जिसका आज तीसरा दिन है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य बलवीर मेवाड़ा, रघुवीर वैष्णव, मुन्ना भाई, सुखदेव मेघवंशी, जीवतराम मैठाणी,राजुरामदेव बेरवा, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा, अजय गुर्जर, श्यामसुंदर शर्मा,लक्ष्मीनारायण गुर्जर,कमलेश सिंधी,कैलाश सिंह,राधेश्याम जांगिड़, अंकित चोपड़ा, आयुष बोहरा,विपिन सेन, प्रीतम सिंह कानावत,दीपक जेन,लालू बैरवा आदि मौजूद थे।