श्री गौसेवा मित्र मंडल द्वारा संचालित गौ रथ यात्रा में महंत श्री गणेश दास ने किया गौ ग्रास।
रविवार, 6 अगस्त 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा संचालित गौ रथ यात्रा शहर के सिंधुनगर से श्री गोविंद धाम दरबार से महंत गणेश दास जी के आशीर्वाद से प्रारंभ हुई, पहला गौग्रास महंत गणेश दास जी द्वारा करा गया, इस गौसेवा की अनोखी पहल को उन्होंने खूब सराहाया और सभी गौसेवको को आशीर्वाद दिया और साथ ही पार्षद किशोर सोनी, विनोद झुरानी, मनीष सबदानी ने पूरी टीम के साथ घर-घर जाके गौग्रास लिया, जिमसे सभी ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और सेवा कार्यो की प्रशंसा की गई। इस दौरान संगठन के पंकज आडवाणी, हिरदयेश दाधीच, आयुष जोशी, नितेश शर्मा, रोहित शर्मा, मुकेश वर्मा, हेमंत चौबीसा, शुभम् सोनी, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।