क्षेत्र से कई कांग्रेसजन पहुंचे राज्य मंत्री गुर्जर के जन्मदिन कार्यक्रम में।
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र से कई लोग पहुंचे राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के जन्म दिवस पर बधाई देने। जहाजपुर बारह देवरा पर ढोल नगाड़े के साथ 21किलो की फूलों की माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी । बारह देवरा में 36 क़ौम के महिलाओं और पुरुषों ने अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्राप्त किया। क्षेत्र से इन्द्रा चौधरी , सलीम मोहम्मद ठेकेदार ,रहीस मोहम्मद कुरेशी अल्पसंख्यक ब्लांक अध्यक्ष, रामनारायण जाट, हीरा लाल गुर्जर, नीरज टाटीवाल, रामदेव पार्षद सुखपाल जाट, पार्षद युनुस , हारुन लुहार, विनोद पुरोहित, कमला वैष्णव, सीमा रावत, किशन लाल, हमेन्द्र सिंह शक्तावत, आचव कंवर, पारु सेन, सिद्धार्थ चौधरी, सुशीला लुहार, लीला बाई, गीता बाई, शान्ति बाई, समता कंवर ,हंगामी देवी, राजी देवी, सीता देवी, प्रेम देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, सीता देवी, नन्दू देवी, मधु देवी सहित कई महिलाएं और पुरुष शामिल थे।