मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पावली की घिसी बाई बैरवा को मिला लाभ
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सोमवार को उपखंड राशमी की ग्राम पंचायत पावली निवासी घीसीबाई बैरवा को जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने योजना का लाभ प्रदान किया।
विगत 17 मार्च 2023 को घीसीबाई के पति स्वर्गीय श्री रतन लाल बैरवा की मृत्यु उनका मकान ढह जाने के कारण हो गई थी । उक्त प्रकरण जब ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना के ध्यान में आया गया तो उन्होंने अपने क्षेत्र के राधेश्याम गिरी गोस्वामी निवासी पावली को उक्त प्रकरण के संबंध में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने घीसीबाई का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में आवेदन करवाया था।
योजना का लाभ प्राप्त कर घीसीबाई बहुत प्रसन्न है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पंचायत समिति राशमी विनोद कुमार गन्ना, राधेश्याम गिरी गोस्वामी पावली एवं उनके सुपुत्र किशन लाल बैरवा एवं सुपुत्री सीमा बैरवा उपस्थित रहे ।