फूलियाकलां एसडीएम के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई
रविवार, 13 अगस्त 2023
फूलियाकलां@कमलेश | फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध कोयला भट्टीयों को फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना के निर्देशन में ध्वस्त करवाया जा रहा है। क्षेत्र के पटवारियों को उनके पटवार हल्का क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध भट्टीयों की जानकारी देने एवं संचालकों को हटाने के नोटिस दिए जा रहे हैं। कई स्थानों पर इन अवैध भट्टीयों को ध्वस्त कर दिया गया हैं।
गौरतलब है कि उपखण्ड क्षेत्र में कई कोयला भट्टियां का रसूखदार लोगों द्वारा भी संचालन किया जाता हैं। वे अपनी भट्टीयों को बचाने का जुगाड़ लगाने में भी जुटे हुए हैं। जिनके चलते अब भी ये भट्टियां सीना ताने खड़ी हैं।
वहीं तहसीलदार बसंत कुमार पांडे ने बताया कि शीघ्र ही बची हुई भट्टीयों को नेस्तनाबूत करने की तैयारी की जा रही हैं। क्षेत्र में 1 भी अवैध कोयला भट्टी नहीं रहेगी। सभी को हटाया जाएगा।