-->
राज्य मंत्री गुर्जर के जन्मोत्सव की तैयारीया जोरो पर।

राज्य मंत्री गुर्जर के जन्मोत्सव की तैयारीया जोरो पर।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के 15 अगस्त को जन्मदिन मनाने को लेकर तैयारीया जोरो पर है। पत्रकार गजानंद जोशी  पंडेर ने बताया कि क्षेत्र में मंत्री के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में काशा उत्साह है व बारह देवरा में विशाल आयोजन का प्रथम पूजन शनिवार को हुआ, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष  मुकेश जाट ने बताया काशी विश्वनाथ मंदिर से साधु संतों द्वारा अभिषेक से सिद्ध अभिमंत्रित सवा लाख रुद्राक्ष किए जाएंगे वितरित । 
राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को बारह देवरा मंदिर जहाजपुर मे,अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण,शहस्त्र घट महा अभिषेक एवं 56 भोग प्रसादी भंडारे का विशाल आयोजन किया जाएगा कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार जाट ने बताया 15 अगस्त को राज्य मंत्री धीरज गुर्जर  के जन्मदिन के उपलक्ष में क्षेत्र के सभी ग्रामवासी सादर आमंत्रित हैं, इस हेतु,टीम सरपंच मुकेश जाट,के समस्त कार्यकर्ता एवं वार्ड पंच गण अपने-अपने क्षेत्र में पीले चावल निमंत्रण घर-घर जाकर दे रहे हैं जाट ने बताया सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में पधारे क्षेत्र के हर एक गांव कस्बे में टीम मुकेश जाट द्वारा बसें लगाई जाएगी 15 अगस्त दोपहर 12:बजे सभी बसें एक साथ पंडेर से जहाजपुर बाहरा देवरा के लिए रवाना होगी। सभी ग्राम वासी राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के जन्मोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर विशालआयोजन का लाभ लेंगे,एवं वही महा अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्राप्त करेंगे। इस दौरान सभी के भोजन प्रसाद की व्यवस्था बाहरा देवरा में रहेगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article