गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने को लेकर शनिवार को गुलाबपुरा बंद रखकर संयुक्त रूप से ज्ञापन देंगे। समर्थन के लिए भाजपा नेता गुर्जर ने विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क किया।
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा बिजयनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर शनिवार को गुलाबपुरा कस्बा बंद रखकर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया जायेगा, जिसमें सभी विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाऐं संयुक्त रूप से शामिल होगें। जिसके संदर्भ में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर ने क्षेत्र व पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बैठकें करके गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग की अपील की एवं शनिवार को क्षेत्र को बंद रखकर,सभी संयुक्त रूप से ज्ञापन देने के कार्यक्रम में अपना पूर्ण समर्थन देने की अपील की। इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, बलवीर मेवाड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सहाडा, पार्षद सोमेश्वर पांडे, सहित वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि एवं वार्डवासी मौजूद थे। तथा वार्डवासी ने अपना समर्थन व सहयोग देने का आश्वासन दिया।