पदयात्रा कर पहुंचे निलीया महादेव, मांगी खुशहाली की कामना
बुधवार, 9 अगस्त 2023
पदयात्रा कर पहुंचे निलीया महादेव, मांगी खुशहाली की कामना
बस्सी - महादेव की भक्ति एवं आराधना के पवित्र श्रावण मास में हर कोई अपने आराध्य महादेव को रिझाने के प्रयास में लगा है।
वहीं बस्सी क़स्बे में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेवाड़ युवा संगठन एवं धर्मप्रेमी बंधुओं के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली एवं अपने आराध्य महादेव के दर्शनार्थ निलीया महादेव की पदयात्रा का आयोजन रखा गया ।
पदयात्रा में हिन्दू धर्म के सभी धर्म प्रेमियों में बड़े - बुजुर्ग, युवक - युवतियों, महिलाओं एवं बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ ढ़ोल की थाप पर नाचते-गाते बड़े आनंद के साथ भाग लिया ।
आपकों बता दें कि उक्त पदयात्रा विगत आठ वर्षों से नियमित रूप से आयोजित की जा रही है।
यह पदयात्रा बुधवार प्रातः भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर निलीया महादेव तक आयोजित की गई।
पदयात्रा के समापन के बाद सभी ने महादेव से क्षेत्र में शांति एवं खुशहाली की कामना की।
उसके बाद सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।