-->
भारत विकास परिषद शाखा के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौशाला में गौ माता की सेवा की।

भारत विकास परिषद शाखा के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौशाला में गौ माता की सेवा की।

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत माधव गौ उपचार केंद्र पर पुरुषोत्तम मास की एकादशी के  अवसर पर  प्रभारी मुन्नी देवी जागेटिया  के नेतृत्व में हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया ।
इस दौरान  संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा सहित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, उपाध्यक्ष रतन लाल ललक्षकार, सूरजकरण लड्ढा, सत्यनारायण जागेटिया, ,प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भाई, लीला देवी गग्गड ,मीनाक्षी भाटिया ,एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लक्षकार , नर्मदा देवी और किशोर राजपाल इत्यादि मौजूद थे। 
परिषद परिवार द्वारा लगाए गए पौधो की सार संभाल कर गौ उपचार हेतु राशि भेंट की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article