साँगरिया में सरपंच बैरवा ने तिलक लगाकर टीमों को किया विदा
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
फूलियाकलां| राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के लिए साँगरिया से गुरुवार को टीमों को सरपंच सम्पति देवी ने तिलक लगाकर विदा किया। ग्राम पंचायत स्तर पर हुई प्रतियोगिता के दौरान विजेता रही टीमें आज ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व ग्रामपंचायत के बाहर समाजसेवी घनश्याम सिंह राणावत ने सभी टीमों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। पंडित कैलाश चंद्र दाधीच ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के साथ अग्रिम मैचों में जीत दर्ज कर गांव का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सरपंच सम्पति देवी, ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल माली, सभी टीम के प्रभारी रीना वर्मा, सीमा चौधरी, पिंकेश कुमावत व ओमप्रकाश रेगर, विद्याधर सांखला, रामलाल बैरवा, अनीश कुमावत, मूलचंद लोदा सहित ग्रामीण एवं ग्रामीण मौजूद रहे।