-->
राखी सुरक्षित एवं शीघ्र पहुंचाने हेतु डाकघरों में मिलेंगे विशेष आकर्षक लिफाफे

राखी सुरक्षित एवं शीघ्र पहुंचाने हेतु डाकघरों में मिलेंगे विशेष आकर्षक लिफाफे



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए राखी भेजने के लिए चिरपरिचित विशेष प्रकार का आकर्षक लिफाफे समस्त डाकघरों में मात्र 10 रु प्रति लिफाफा (बिना डाक शुल्क के) की दर से बिक्री हेतु उपलब्ध है। वाटर प्रूफ व न कटने, फटने की विशेषता के कारण इसके माध्यम से प्रेषित राखी सुरक्षित रूप से प्राप्तकर्ता को प्राप्त होती हैं। 

राखी लिफाफों की विशेषता को मध्यनजर समस्त उपभोक्ताओं विशेषकर माता एवं बहनों से इस पावन अवसर पर निवेदन हैं कि अपनी राखी के प्रेषण हेतु वे कृपया इस विशेष लिफाफें का ही प्रयोग करें ताकि उनकी राखी सुरक्षित एवं शीघ्र पहुंचना संभव हो सकें।

राखी लिफाफों की बिक्री हेतु मुख्य डाकघर में विशेष काउंटर

अधीक्षक डाकघर ने बताया कि 
विशेष राखी लिफाफों की बिक्री हेतु चित्तौड़गढ़ मुख्य डाकघर में विशेष काउंटर की भी व्यवस्था की गई है तथा रेल डाक सेवा कार्यालय स्तर पर भी इनकी विशेष छटाई एवं विशेष प्रेषण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए निकटतम डाकघर में संपर्क किया जा सकता है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article