भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाडा ने शपथग्रहण समारोह से पूर्व परिवार सहित किया गौ ग्रास।
शनिवार, 5 अगस्त 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने अपने जिला अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह से पहले श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के गौ ग्रास रथ में गौ ग्रास किया गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, शनिवार को नवनियुक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने पदभार ग्रहण समारोह से पूर्व परिवार सहित अपने आवास के बाहर गौ ग्रास किया। मेवाड़ा ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है, ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है, गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है, मान्यता है कि गाय की सेवा करने से जहां सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, वहीं घर में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है, मेवाड़ा ने गौ माता से आशीर्वाद लेकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बिलेश्वर डाड, शुभम अजमेरा, विनोद झुरानी, अमन शर्मा, संदीप संघवी, मनोज , मुकेश कुमार, सुनील शर्मा आदि गौभक्त मौजूद थे।