रीजनल प्रेस क्लब भवन पर स्वतंत्रता दिवस मनाया व सदस्यों का जन्म दिवस भी मनाया गया।
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रीजनल प्रेस क्लब में सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक एडवोकेट प्रदीप रांका, योगेश त्रिवेदी, एसपी जोशी का जन्म दिवस भी मनाया गया। सभी सदस्यों ने केक खिलाकर मालाऐ पहनकर कर तीनों की दीर्घायु की कामना की। इस दौरान रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, सचिव एडवोकेट परमेश्वर शर्मा , कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, सह सचिव कृष्ण गोपाल वैष्णव, प्रकाश लोढ़ा, शिव प्रसाद काष्ट, अविनाश पाराशर, एडवोकेट ललीत धनोपिया, एडवोकेट कमल जीनगर, मनोज शर्मा, शिवराज वैष्णव, इत्यादि क्लब सदस्य मौजूद थे।