वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति तहसील अजमेर के निर्विरोध अध्यक्ष बने ,रामदयाल वैष्णव।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति तहसील अजमेर की बैठक आयोजित, बैठक में सर्वसम्मति से रामदयाल वैष्णव को निर्विरोध अध्य्क्ष चुना गया। वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति तहसील अजमेर के तत्वावधान में बाबा रामदेव धाम खुडियाश में सामुहिक गोठ व चुनाव सम्पन्न हुए।चुनाव अधिकारी श्यामसुंदर पिपावत , कैलाश नादला व बृजकिशोर केकड़ी की देखरेख में हुऐ। कोषाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रावत व सचिव अरविंद सुभाष नगर व महामंत्री राकेश गुलाबबाड़ी को चुना गए।शेष कार्यकारणी विस्तार अध्य्क्ष रामदयाल वैष्णव आगामी दिनों मीटिंग लेकर करेंगे। खेलकुद प्रभारी परमेश्वर बैरागी(दिवाकर)नाका मदार ने बताया कि समाज इस कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने बड़ चढ़ कर भाग लिया ।इस अवसर पर कुर्सी दौड़ ,मेहंदी प्रतियोगिता, जलेबी रेस ,रसा कसी,मलयुद्ध(लट्ठ प्रतियोगिता),200मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई।सभी सफल प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया ।कार्यक्रम की अध्य्क्षता राधेश्याम राजाराम अध्य्क्ष वैष्णव बैरागी सेवा समिति बिजयनगर व मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामस्वरूप सराधना ,विशिष्ट अतिथि अशोक गोविंदगढ़ अध्यक्ष नागा मण्डल , अनिल वैष्णव अध्य्क्ष वैष्णव बैरागी सेवा समिति गुलाबपूरा , कैलाश चंद वैष्णव अध्य्क्ष वैष्णव समिति श्रीनगर , श्यामसुंदर पिपावत संरक्षक वैष्णव सेवा समिति किशनगढ़, प्रेमनारायण वैष्णव धर्मशाला किशनगढ , मुकेश जाटली सचिव वैष्णव मंदिर पुष्कर, बजरंग लाल बडला, बृजकिशोर वैष्णव सचिव वैष्णव छात्रावास केकड़ी, कैलाश नादला वैष्णव समिति नसीराबाद , छोटू दास खुडियाश आदि सभी अतिथियो का माला साफा व दुपट्टा से स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में बिजयनगर से बछराज,दीपक ,देवीलाल ,महावीर, ओमप्रकाश, केकड़ी से मुकेश, बजरंग लाल , नसीराबाद से सुरेंद्र देवमुरारी, सत्यनारायण, रामलाल लीडी, श्रीनगर से गंगाविशन, कुलदीप , पुष्कर मन्दिर से मुकेश जाटली,प्रकाश आखरी,जगदीश जाटली,कैलाश काँकरिया, कानदास ,नागामण्डल से ज्वालाप्रसाद ,पुखराज, कैलाश चन्द,कैलाश देवमुरारी, किशनगढ़ सेवा समिति से कन्हैयालाल ,प्रेमनारायण, प्रकाश गुलाबपुरा से रघुवीर ,नंदलाल, सत्यनारायण । कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन करने में समाज बंधुओं सहयोग रहा, नाथूलाल जाटली ,ताराचंद नरवर ,बाबूलाल दिवाकर, कल्याण सहाय गुलाब बाड़ी, राकेश गुलाब बाड़ी, सीताराम हलवाई नाका मदार, रामकिशोर माकड़वाली ,ताराचंद प्रतापनगर,रामस्वरूप मगरा सत्यनारायण रसूलपुरा, देवदास फॉयसागर, कमलेश गोटा कॉलोनी,शिवराज लोहाखान, लक्ष्मीनारायण पीलीखान, इत्यादि मौजूद थे।