पत्नि पर धारदार हथियार से जानलेवा वार कर फरार हुआ पति गिरफ्तार
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा| फूलियाकलां थाना क्षेत्र के कोठियां गांव निवासी एक महिला पर उसके ही पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर घायल हो गई। पीड़ित महिला के पुत्र ने अपने ही पिता के नाम पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए फूलियाकलां थाना अधिकारी मुन्नीराम चोयल ने टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 5 दिन में पीड़ित महिला के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।