भाजपा की अनुशासन समिति ने कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस किया जारी
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज| भाजपा विधायक विधायक कैलाश मेघवाल के शाहपुरा जिले के कोठियां गांव में दिए गए विवादित बयान पर भाजपा ने सख्ती दिखाए हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी बताने के मामले पर मंगलवार को भाजपा की अनुशासन समिति ने कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
MUST SEE : भीलवाड़ा के शाहपुरा में टिकट के लिए आमने-सामने कैलाश और अर्जुन
गोररतलब हैं कि सोमवार को फूलियाकलां तहसील के कोठियां गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी पार्टी के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी बताया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा की अनुशासन समिति ने कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है।
नोटिस में कैलाश मेघवाल से 10 दिन में जवाब मांगा गया है। स्पष्टीकरण नहीं देने पर पार्टी की ओर से नियम मुताबिक कार्रवाई करने के बारे में लिखा गया हैं।