पनोतिया का रक्तदान शिविर बहन तोला गुर्जर को समर्पित
फूलियाकलां | देवरिया ग्राम पंचायत के पनोतिया में आयोजित होने जा रहा रक्तदान शिविर बहन तोला गुर्जर को समर्पित किया गया हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर लाल गुर्जर के जन्मदिन पर रविवार 6 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा हैं। अनुमान यह लगाया जा रहा हैं कि यह रक्तदान शिविर जिले में अब तक हुए रक्तदान शिविरों का रिकॉर्ड तोड़ेगा। जिसको लेकर स्वयं शंकर लाल गुर्जर गांव गांव घूम कर रक्तदान करने की अपील कर चुके हैं।
शिविर को लेकर यह भी बताया जा रहा हैं कि रक्तदान शिविर में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के साथ ही आसींद, मांडल, भीलवाड़ा, केकड़ी एवं मसूदा से भी कई समर्थक पहुंचकर रक्तदान करेंगे।
जानकारी देते हुए ओएसडी शंकर लाल गुर्जर ने बताया कि जन्मदिन पर केक काटने, जश्न मनाने का कोई आयोजन नहीं होगा। केवल रक्तदान शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया में रखा गया हैं। जिसको बहन तोला गुर्जर को समर्पित किया जा रहा हैं।