-->
पंडेर : टूटी सड़क हादसे को दे रही न्योता

पंडेर : टूटी सड़क हादसे को दे रही न्योता

पंडेर (गजानंद जोशी)  फूल नगर के पास नेशनल हाईवे पर हुए गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। कई बार रिपेरिंग करने से रोड का लेवल बिगड़ गया। इस कारण आएदिन दुपहिया चालक फिसल रहे हैं।  कई बार मरम्मत करने से सड़क खराब हो चुकी हैं। लेकिन हर बार उस पर ही डामर गिट्टी डालकर ठीक कर दिया जाता है। वही डिवाइडर पर लगी अधिकांश लाइट पिछले कई दिनों से बंद है। थाने के बाहर अंधेरा होने से थाने में आने वाले फरियादी व सडक से गुजरने वाले राहगीरों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।
 गौरतलब है कि पिछले दिनों  अज्ञात वाहन की टक्कर से नेशनल हाईवे पर थाने के बाहर एवं फूलनगर में डिवाइडर पर लगे लाइट के पोल टूट  गए। हाईवे पर  रोड लाइट नहीं लगाई गई । साथ ही पिछले कई दिनों से बंद पड़ी लाइटों को भी दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा है।
 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article