पंचायत राज संस्थाओं के उप चुनाव अगस्त में
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023
मतदान दिवस के दिन 20 अगस्त को औद्योगिक/वाणिज्यक संस्थानों आदि के श्रमिको को संवेतन अवकाश घोषित
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव रिक्त होकर 20 अगस्त को मतदान होने जा रहे है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के भूपासागर, राशमी, भदेसर, निम्बाहेडा, बेगूं पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में चुनाव हेतु मतदान होने से 20 अगस्त को जिले के सभी औद्योगिक संस्थान/वाणिज्यक प्रतिश्ठानों आदि में सभी नियोजक अपने श्रमिको को संवेतनिक अवकाश घोषित किया है।
जिले के उपश्रम आयुक्त नवलराम डाँगी ने बताया कि राज्य के निर्वाचन आयोग तथा श्रम विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशां की पालना में जिले के जिन-जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, उन क्षेत्रों मे निवास कर रहे कामगारों के मताधिकार की सुविधा हेतु मतदान 20 अगस्त को नियोजक अपने श्रमिकों को संवेतनिक अवकाश घोषित किया गया है।