उपखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित।
मंगलवार, 8 अगस्त 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपखंड अधिकारी निशा सहारण की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। बैठक में मुख्य समारोह श्री गांधी विद्यालय परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । समारोह की व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों के आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी दी गई। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह में पीटी, परेड, देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रस्तुति होगी। समारोह में उपखंड प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व अन्य प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में कृषि मंडी प्रांगण में आयोजन किया जाएगा। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत,नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, नायब तहसीलदार रंजीत यादव, सीबीईओ सत्यनारायण नागर, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, मयूर मिल के पवन गुप्ता सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।