पालिका चेयरमैन काल्या ने आवेदकों को पट्टे वितरित किये।
मंगलवार, 1 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने विभिन्न 34 पट्टे आवेदकों को पट्टे वितरित किये गए। नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप गुलाबपुरा में बसे हुए हर घर का पट्टा बनाने की मुहिम के तहत 34 पट्टे वितरित किए गए एवं बताया कि हमारे बोर्ड का एक ही उद्देश्य है न्यूनतम लागत से सभी को पट्टे दिए जाए,शहर में बसे हुए लोगों को बेघर ना करके उनका पट्टा बनाया जाए। साथ ही मकान बनाने की निर्माण स्वीकृति नल लाइट की एनओसी व पालिका संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही वार्ड नंबर 14 मे सामुदायिक भवन का कार्य चल रहा है जिसकी लागत 25 लाख रुपए हैं और वार्ड नंबर 15 में अंबेडकर भवन का निर्माण 25 लाख कि लागत से चल रहा है। पट्टो में बहुत सी फाइलें ऐसी है जिनका निराकरण पिछले 7 सालों से नहीं हुआ है,पालिका के चक्कर लगाकर लोग परेशान हो गए थे, परंतु घर का मालिकाना हक कागजों में नहीं मिला । मुख्यमंत्री गहलोत की योजनाओं के तहत प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे दिए जा रहे हैं, साथ ही चिरंजीवी योजना से भी बहुत बड़ा लाभ मिला है । तथा मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के तहत लगभग 6 करोड का गुलाबपुरा में कार्य स्वीकृत हुआ है, बहुत जल्द कार्य की शुरुआत होगी, जिससे जिन वार्डों में रोड नहीं बनी है, वह बनाई जाएगी जिससे आमजन को सुविधा होगी।