स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया, युवाओं ने तिरंगा वाहन रैली निकाली
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में उपखंड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह श्री गांधी विधालय में उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह में एसडीएम निशा सहारण ने ध्वजारोहण किया एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया एवं छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों ओतप्रोत शानदार प्रस्तुतियों दी इस दौरान जनप्रतिनिधि,गणमान्यजन,अधिकारी मौजूद थे।
स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को सुबह उपखंड कार्यालय पर एसडीएम निशा सहारण व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में लोकेश मीणा एवं नगरपालिका में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या तथा पंचायत समिति कार्यालय में प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया गया। वही तहसील क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में जनप्रतिनिधियों एवं संस्था प्रधानों ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह रीजनल प्रेस क्लब में क्लब उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने ध्वजारोहण किया। मयूर मिल में कार्यकारी निदेशक व आगूंचा हिन्दुस्तान जिंक में ईकाई हेड ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्र में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर विशाल देश भक्ति तिरंगा वाहन रैली युवाओं द्वारा निकाली गई, जो 29 मिल चौराहे शहीद सर्किल से शुरू होकर देश भक्ति के नारे लगते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए हुरडा शहीद चौराहे पहुँच कर सम्पन्न हुई।