कांग्रेस हाथ के सिंबल को मजबूत करें, राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार बनेगी। =एआईसीसी ऑब्जर्वर शर्मा।
शनिवार, 19 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय मोदी पैलेस में एआईसीसी द्वारा भीलवाड़ा जिला प्रभारी पंडित नीरज शर्मा विधायक फरीदाबाद हरियाणा, आसींद विधानसभा क्षेत्र के फीडबैक के लिए गुलाबपुरा पहुंचे , हाथ के सिंबल को मजबूत करने की बात कही तथा अलग अलग एक एक से रायशुमारी की। एवं उन्होंने कहा कि राजस्थान में वापस कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा उपाध्यक्ष PCC व मनीष मेवाड़ा ,रंजना शर्मा प्रभारी आसींद व मांडल बेगू चेयरमैन, हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, आसींद प्रधान, गुलाबपुरा पालिका चेयरमेन सुमित काल्या, पूर्व चेयरमैन चेतन पेसवानी, ब्लॉक अध्यक्ष आसींद व हुरडा, नगर अध्यक्ष आसींद , गुलाबपुरा नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारिक, पीसीसी सचिव गोवर्धन गुर्जर, । गजमल गढ़वाल, गोपाल मंडवा, भेरु लाल गढ़वाल , आसींद दिनेश गुर्जर,हीरा लाल गुर्जर , अशोक मोर्य, सलीम बाबू ,पार्षद रामदेव खारोल, कलाम भाई,साजिद भाई, अमजद , केदार मल बैरवा , रामनारायण , रहीस मो. कुरेशी ,सरिता पाराशर,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद थे।