अवैध अतिक्रमण मामले में बाहरवे दिन भी पार्षद जाट धरने पर बैठे रहे, एसडीएम को ज्ञापन दिया।
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा पदाधिकारियों ने नवनियुक्त उपखंड अधिकारी सुश्री निशा सहारण को पालिका भूमि पर अवैध अतिक्रमण मामले में धरने पर बैठे पार्षद महादेव जाट व कार्यकर्ता के बाहरवें दिन ज्ञापन देकर अतिक्रमण के घटनाक्रम की जानकारी दी एवं
इससे पूर्व उपखंडअधिकारी विनोद मीणा व अधिशासी अधिकारी शिल्पा चौधरी द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण धारी को तीन दिवस का नोटिस दिया, लेकिन तीन दिवस भी जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ,भाजपा पदाधिकारियों ने मांग की, कि दो दिवस के भीतर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाए अन्यथा भाजपा द्वारा अब उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समझ जवाबदेही प्रशासन की होगी।
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सांवरनाथ योगी, गुलाबपुरा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवर लाल गुर्जर ,महामंत्री ओमप्रकाश दायमा, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नारायण गुर्जर, एडवोकेट दीपक गर्ग आदि मौजूद थे।