गुर्जर समाज के कार्यक्रम जयपुर में पीएम मोदी के मालासेरी में सफल आयोजन पर सूत्रधारों का किया अभिनंदन
शनिवार, 19 अगस्त 2023
भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़| गुर्जर समाज ने भगवान श्री देवनारायण जी के 1111 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में आयोजित धर्मसभा के सफल आयोजन के सूत्रधार मालासेरी पुजारी हेमराज पोषवाल , महंत सवाईभोज सुरेशदास , शंकर - रामराज गुर्जर देवरिया भीलवाड़ा, हरजी राम सहित सभी सक्रिय भागीदार भागीदार कार्यकर्ताओं का जयपुर आयोजित गुर्जर समाज के कार्यक्रम में माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामबीर सिंह विधुडी, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जवाहर सिंह बैडम , गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला, महापौर सौम्य गुर्जर, डॉ रूप सिंह गुर्जर , युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चेची गार्ड गुर्जर सहित कई गुर्जर समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।