गुलाबपुरा- बिजयनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति का कोर्ट परिसर के बाहर धरना हुआ शुरू।
सोमवार, 21 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा -बिजयनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा गुलाबपुरा बिजयनगर को जिला बनाने की मांग लेकर सोमवार से कोर्ट परिसर के बाहर धरना प्रारंभ हुआ, इससे पूर्व 19 अगस्त शनिवार को जिला संघर्ष समिति ने उपखंड कार्यालय पर गुलाबपुरा शहर के बाजारों को बंद रखकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया व बताया कि गुलाबपुरा विजयनगर को जल्द से जल्द जिला घोषित किया जाए अन्यथा सोमवार से धरना प्रारंभ करने की चेतावनी दी थी। धरना स्थल पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष सांवरनाथ योगी, भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा,पार्षद महादेव जाट, कानसिंह राठौड़,भाजयुमो उपाध्यक्ष शेरू भाई, एडवोकेट दीपक गर्ग, सांवरलाल सेन, संतोष शर्मा,ओमप्रकाश खटीक, शरीफ कुरेशी, मनीष पाराशर, प्रकाश सेन आदि मौजूद थे।