व्यास परिवार द्वारा निर्मित जल मंदिर का हुआ लोकार्पण
रविवार, 13 अगस्त 2023
फूलियाकलां| फूलियाकलां कस्बे के श्री लक्ष्मीनाथ गौशाला आम चोखला मे श्रीमती पुष्पा देवी व्यास धर्मपत्नी स्व बंशीधर व्यास व परिवार के सदस्य हरिनारायण, सत्यनारायण, वीरेंद्र, नरेन्द्र, विजय, गिरिराज व्यास द्वारा 2 लाख 50 हजार रूपए की लागत से जल मंदिर का निर्माण कराया।
साथ ही पशुओं के पानी के लिए गौ जलमंदिर का स्व.श्रीमती मंजू भट्ट की स्मृति में उनके पुत्र पंकज कुमार द्वारा निर्माण कराया गया । दोनों जल मंदिर का रविवार को गंगादास जी महाराज कादेड़ा ओर शंकरदास जी महाराज नारायण धाम आश्रम धानेश्वर द्वारा लोकार्पण किया गया। गौ शाला कमेटी द्वारा भामाशाह व्यास परिवार का स्वागत किया गया।