किसान कांग्रेस सम्मेलन में सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर साधना निशाना, पायलट को देखने उमड़ा जन सैलाब।
गुरुवार, 24 अगस्त 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बिजयनगर किसान सम्मेलन में आने पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 27 मिल चौराहे हाईवे पर गर्म जोशी से स्वागत किया, एक दर्जन जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा की एवं सचिन जिन्दाबाद के नारे लगाये गए। किसान सम्मेलन पर स्थल पर पहुंचने पर सचिन पायलट का मसूदा विधायक राकेश पारीक , समाजसेवी कांग्रेस नेता संग्राम सिंह गुर्जर ने सहित कांग्रेसजनों ने स्वागत अभिनंदन किया। किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने 18 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया व कोऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा 12 नये ट्रैक्टर किसानों को चाबी देकर सुपुर्द किये गए। किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सचिव पायलट ने जनता से आग्रह किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जिताकर पुनः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट करावे व भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार की नीतियों पर कड़े प्रहार किए गए । इस दौरान पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, हगामी लाल मेवाड़ा, कांग्रेस युवा नेता संग्राम सिंह गुर्जर, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, मसूदा प्रधान मीनू कंवर, महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व चेयरमैन सचिन सांखला, सहदेव सिंह कुशवाहा, वाजिद खान चीता, कांग्रेस युवा नेता अवधेश पारीक, विजय धाबाई, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दौलतराम माणकचंदानी, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, गुलाबपुरा नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारिक, तरुण कच्छावा, ओम माली, हिरा लाल गुर्जर, हरिकिशन चौधरी, सहित कई कांग्रेसजन व हजारों की संख्या में जन सैलाब मौजूद था।