-->
सरसुन्दा चौराहे से फूलियाकलां सड़क हुआ शिलान्यास

सरसुन्दा चौराहे से फूलियाकलां सड़क हुआ शिलान्यास

 

शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़| शाहपुरा के पंचायत समिति सभागार में "आगे बढ़ता राजस्थान" के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से  फुलियाकला उपखंड के सरसूंदा  चौराहे से फुलियाकला  तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

पीसीसी सदस्य संदीपमहावीर जीनगर ने बताया कि सरसूंदा चौराहे से श्यामपुरा चौराहे तक  18 किलोमीटर सड़क  का निर्माण होगा जिसकी लागत 25 करोड़ रुपए है।


इस दौरान शाहपुरा जिला कलेक्टर डॉ मंजू चौधरी, फूलियाकलां  उपखन्ड अधिकारी राजकेश मीणा, पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, पालिका चेयरमैन रघु सोनी, पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, शाहपुरा मंडल अध्यक्ष  हमीद खा कायमखानी, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, चांद मोहमद, सलीम खान एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article