स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साधू सीताराम दास स्मारक पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित की
बुधवार, 16 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजौलिया में स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा मंडल द्वारा भव्य तिरंगा रैली निकाली व तिरंगा रैली के सभी कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय स्व स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास के स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्हें माला पहनाकर साधू सीताराम दास अमर रहे के नारों के साथ याद किया ! साधू सीताराम दास सेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि भाजपा तिरंगा यात्रा रैली के सभी कार्यकर्ताओं ने साधू सीताराम दास के स्मारक पर पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सेवा समिति अध्यक्ष वैष्णव ने बताया कि
साधु सीताराम दास को बिजौलियां किसान आंदोलन के जनक के नाम से जाना जाता है, इन्हीं के नेतृत्व में पहली बार बिजौलियां रियासत के खिलाफ़ किसानों के हक की लड़ाई लड़ी गई जिसमे कई किसानों ने अपने जान की आहुति देकर आन्दोलन को और उग्र बना दिया था! इस ऐतिहासिक पहल पर सभी कार्यकर्ताओं का साधु सीताराम दास सेवा समिति बिजौलियां आभार प्रकट करती है ।