भाविप शाखा द्वारा विधालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा एक शाखा एक गांव अंतर्गत गोद लिए गांव हुरडा में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजाजी चौक में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय पदाधिकारी केडी मिश्रा ने गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को माता-पिता और गुरुओं के प्रति श्रद्धा के भाव रखने का आव्हान किया।
दोनों विद्यालयों के 16 शिक्षकों को श्रीफल एवं लेखनी प्रदान कर मंगल तिलक लगाकर वंदन किया गया । 6 विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र एवं लेखनी प्रदान कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी उपाध्यक्ष रतनलाल लखारा एक शाखा गांव प्रभारी मंजू देवी लक्षकार वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण जागेटिया ने भी संस्कार युक्त उद्बोधन प्रदान किया। उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल ने किया। संस्था प्रधान श्रीमती कृष्णा चौधरी और सत्येंद्र गर्ग ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया । परिषद द्वारा संस्था प्रधान को जरुरतमंद विद्यार्थियों हेतु अभ्यास पुस्तिका प्रदान की गई ।