राजकीय चिकित्सालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का पालिका चेयरमैन काल्या ने निरीक्षण किया
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चल रहे हैं, पालिका द्वारा सीसी रोड व कलर ब्लॉक कार्य का नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने किया निरीक्षण। इस दौरान वार्ड पार्षद रामदेव खारोल,दिनेश शर्मा, डा. दीनदयाल गुप्ता, नगरपालिका JEN नरेंद्र मीणा व नगरपालिका कर्मचारी एवं ठेकेदार मौजूद थे। पालिका चेयरमैन काल्या ने बताया कि सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में वर्षों से रोड निर्माण की दरकार थी, रोड पूरी तरह से टूट चुके थे और आने वाले मरीज व उनके परिवार वालों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पालिका बोर्ड द्वारा संज्ञान में लेने के बाद कार्य को गति प्रदान की व हॉस्पिटल परिसर में सीसी रोड के साथ-साथ मोर्चरी तक रोड निर्माण व कलर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू किया एवं हॉस्पिटल में संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप करने पर पता चला कि हॉस्पिटल परिसर में पहले बहुत अंधेरा होने के कारण रात में डर भय का वातावरण बना रहता था नगर पालिका द्वारा लाइट व्यवस्था के बाद में अब वहा पर पर्याप्त रोशनी हे।साथ ही वहाँ पर पानी भराव की वजह से मच्छर बहुत ज्यादा पनप रहे थे ज्यादा कीचड़ की वजह से आने जाने वाले को बहुत समस्या होती हैं तथा हॉस्पिटल कर्मचारियों के आने जाने में भी समस्या होती है नगर पालिका द्वारा जो रोड निर्माण हो रहा हे इस समस्या से निजात मिलेगी वह आने वाले मरीज व उनके रिश्तेदारों को परेशानी नहीं होगी। पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि नगर पालिका बोर्ड द्वारा जनसेवार्थ कार्य निरंतर किए जा रहे हैं और हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो। पालिका बोर्ड द्वारा सामुदायिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी वह निरंतर कार्य किए जाएंगे साथ ही मरीजों द्वारा चर्चा करते हुए जन आधार योजना में जुड़कर स्वास्थ्य लाभ के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।