कन्या महाविद्यालय में अंगदान की शपथ दिलाई, पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गुरुवार, 10 अगस्त 2023
शाहपुरा@बृजेश दाधीच| महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ मे गुरूवार को छात्राओ को राष्ट्रिय सेवा योजना के तत्वावधान में अंगदान जीवनदान महाअभियान के साथ पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
प्राचार्य डाँ.ओमप्रकाश कुमावत ने छात्राओ को अंगदान करने की शपथ दिलवाई एवं देशहित व समाज हित में मृत्यु उपरांत हमारी देह किसी को जीवन दे, यह सबसे बडा परोपकार होता है इस मोके पर ओमप्रकाश वर्मा, अभिषेक बसेर, रेहाना परवीन, सरिता छीपा, ज्योति शर्मा, पूर्णा पारिक, हेमा माली, राजेश कुमावत, लेखराज पाराशर , बृजेश शर्मा सहित छात्रायें उपस्थित रही |