कायमपुरा से हुए बकरा चोरी के मामले में 5 गिरफ्तार
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
कायमपुरा गांव से पिछले दिनों हुए बकरा चोरी के मामले में पुलिस ने 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया हैं।
कायमपुरा गांव से पिछले दिनों हुए बकरा चोरी के मामले में पुलिस ने 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया हैं।
थानाधिकारी मुन्नी राम ने बताया कि दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को प्रार्थी चिराग खां पुत्र उम्मेद खान कायमखानी निवासी कायमपुरा ने रात्रि के समय अपने बाड़े में बंधे 30 बकरों को चुराकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले में वकील पिता भंवरलाल बंजारा, शैतान पिता बहादुर बंजारा, तूफान पिता भंवर सिंह बंजारा, सुरेश उर्फ सूरज पिता विजय बंजारा निवासी छापरेल थाना पारोली, मोर सिंह पिता सदा बंजारा निवासी कंवलियास को गिरफ्तार किया हैं। पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।