गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति का धरना पूर्व पालिकाध्यक्ष गुर्जर के नेतृत्व में 9 वें दिन भी जारी रहा।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा विजयनगर क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले,पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के मार्गदर्शन में, उपखंड कार्यालय के बाहर क्षेत्र के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन नौवे दिन भी जारी रहा।
पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने धरना स्थल पर कहा कि, इस क्षेत्र का आम जनमानस एवं युवा, किसी भी स्वरूप में हार नहीं मानेंगे, हम अपने पुरुषत्व के बल पर सतत लक्ष्य प्राप्ति हेतु,अनवरत संघर्ष कर इस क्षेत्र को जिला बनाकर ही दम लेंगे।
गुर्जर ने कहा कि मैं देख रहा हूं आज धरने को नो दिन हो चुके है। इस क्षेत्र के आम जन का व्यापक समर्थन,सैकड़ो की संख्या में रोज धरना स्थल पर आते नागरिको नेअब तय कर लिया है। हम तन मन धन से खड़े रहकर, इस क्षेत्र को जिला बनवा कर ही रहेंगे।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी, जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य बलवीर मेवाड़ा,मंडल महामंत्री विकास मेवाड़ा,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू वर्मा,पार्षद हेमंत कुंभकार, उपाध्यक्ष ओबीसी मोहम्मद अब्बास ,सुमित ट्रेलर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर,विष्णु लोहार,सूरज करण साहू, जीवित राम मैठाणी, लालचंद रेगर ,बंसीलाल सोनवा, राजू टेलर,पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चुंडावत,रोहित चौधरी रामप्रसाद गुर्जर, राजू रामदेव बेरवा, भगवती लाल तेली ,नरेंद्र कुमार ,राजीव शर्मा सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षेत्र के नागरिकगण मौजूद थे।