शाहपुरा उपखण्ड क्षेत्र में प्रशासन ने तोड़ी कोयले की 82 अवैध भट्टियां
शाहपुरा।। नरसिंहपूरा में किशोरी की हत्या कर कोयले की भट्टी में डालकर जलाने मामले में आज जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए उपखंड क्षेत्र की लगभग सभी अवैध कोयला भट्टियों को तुङवाकर नेस्तनाबूद करवा दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने बताया कि मिन्डोलिया में2, रघुनाथपुरा में 9, निम्बाहेड़ा में4, बिलिया में 2, समेलिया में7 रूपपुरा में 12, शिवपुरी में 2, कादीसहना में 11 ऐसे सभी तहसील क्षेत्र की पंचायतों में कुल 35 तथा सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र में 82 कोयले कि अवैध भट्टियां तोड़ी गई।
वहीं फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र में भी उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीना के निर्देश पर भट्टी संचालकों पर कार्रवाई करने की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। कई भट्टी संचालकों को नोटिस भी दिया जा चुका हैं। जिससे उनमें हड़कंप मचा हुआ हैं।
गौरतलब हैं कि फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र में भी अधिकांश गांवों में कुल मिलाकर 100 के करीब अवैध भट्टीयों का संचालन किया जा रहा हैं।