राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का शिविर 8 अगस्त को निंबाहेड़ा में
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। बाल अधिकार विभाग के सहायक निदेशक चंद्र प्रकाश जीनगर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 8 अगस्त को जिले के चयनित एस्पिरेशनल(आकांशी) ब्लॉक निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट टाउन हॉल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें बाल अधिकारों की सुनिश्चितता हेतु प्राप्त शिकायतो के समाधान हेतु कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पात्र बच्चों को विभिन योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग आयोग का दल जिले का दौरा करके शिकायत निवारण शिविर / पीठ आयोजित कर रहा हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के शिविर / पीठ के समक्ष कोई व्यक्ति जिसमें बच्चे, माता-पिता, संरक्षक, देखभालकर्ता या बाल अधिकारों के लिए काम करने वाला कोई अन्य व्यक्ति अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है।