कनेछनकलां में चारभुजनाथ के लगाया 56 भोग
कनेछनकलां@पवन पाराशर | कनेछन कलां गांव के चारभुजानाथ के 56 भोग महोत्सव मनाया गया कनेछनकलां गांव की माहेश्वरी समाज की बहन बेटियों की और से रविवार को आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी रमेश पाराशर ने बताया कि कथा व्यास पंडित सिदांत कुमार त्रिपाठी के सानिध्य में सुबह भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।
त्रिपाठी ने थे काला पण गणा रुपाला मारा चारभुजा रा नाथ, आओ आओ सांवरिया बेगा आओ है 56 भोग तैयार जी थारा टाबरिया कर मनवार जी, म्हारो बैंक रो मेनेजर म्हारो श्याम , जैसे एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुती दी ।भजन कीर्तन के साथ ही 56 भोग लगाया गया इसके बाद ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया गया ।
पहली बार अयोजित हुए इस प्रकार के महोत्सव को लेकर बहन बेटियों से गांव में काफी भक्तिमय माहौल हो गया इसमें दिल्ली ,मुंबई, गुजरात ,महाराष्ट्र अजमेर जयपुर उदयपुर ,कोटा, पाली, बूंदी,भीलवाड़ा ,शाहपुरा से माहेश्वरी समाज की बहन बेटियां परिवार सहित महोत्सव में पहुंची। इस दौरान कार्यक्रम में रेखा काबरा ज्ञानता तापड़िया ,सीमा बिड़ला, सुमन बाहेती ,सरोज इनाणी ,सरोज चेचानी, ज्योति लड्डा, ज्योति गुप्ता, लीला चेचानी, अल्पना काबरा ,स्वाति काबरा रितु गट्टानी, आशा लाहोटी, कृष्णा सामरिया, कृष्णा सोनी ,माया झंवर, मधु सोमानी, सुधा कोठारी ,श्यामा महेश्वरी, मंजू गगरानी ,शकुंतला सोमानी ,सीमा असावा,रुचि दरक, पुष्पा काबरा,सरला ईनानी,सुशीला झंवर , कांता माहेश्वरी, अंजू दाखेड़ा, डिंपल काल्या,नीतू मूंदड़ा, मीनू कोठारी,संध्या बिड़ला,अनिता अजमेरा,सुशीला असावा,सुषमा मूंदड़ा, रेणु नोलखा, निधि बागला शांता काल्या,विमला काल्या,पायल माहेश्वरी,कावेरी माहेश्वरी का सहयोग रहा।