48 देशी शराब के पव्वों के साथ आरोपी गिरफ्तार
रविवार, 13 अगस्त 2023
फूलियाकलां|फूलियाकलां थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 48 देशी शराब के पव्वों के साथ एक अधेड़ को गिरफ्तार किया हैं।
थानाधिकारी मुन्नीराम ने बताया कि गस्त के दौरान एएसआई शिवराज को मुखबिर से सूचना मिली जिसके आधार पर तस्वारिया बांसा से मुंशी का कुआ मार्ग पर एक कट्टे में शराब परिवहन करते पाया गया। रुकवाकर पूछताछ की। कट्टे की तलाशी में 48 देशी शराब के पव्वों के साथ आरोपी कनेछनकलां निवासी रामगोपाल बैरवा को गिरफ्तार किया।