-->
परिषद के वार्ड नं 43 के वासियों ने किया प्रदर्शन, चुनावों में मतदान बहिष्कार का लिया निर्णय।

परिषद के वार्ड नं 43 के वासियों ने किया प्रदर्शन, चुनावों में मतदान बहिष्कार का लिया निर्णय।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा के वार्ड नं. 43 में स्थित गोकुलम विलाज़ कॉलोनी के बाशिंदों ने कॉलोनी के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर मतदान बहिष्कार की घोषणा की। कॉलोनी के दोनों मुख्य द्वार पर लगाये बड़े बैनर, जिसमे लिखा हुआ है कि गोकुलम विलाज़ कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं एवं विकास के अभाव में समस्त कॉलोनी वासी आगामी चुनावों में मतदान बहिष्कार की घोषणा करते है। इस कॉलोनी का कोई भी निवासी आगामी चुनावों में मतदान नही करेगा। अतः सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से निवेदन है कि आप सभी का कॉलोनी में प्रवेश निषेध है कृपया करके कॉलोनी निवासियों को वोट के लिए परेशान ना करें। कॉलोनी में रहने वाले दौलत बहरवानी ने बताया कि पिछले काफी समय से कॉलोनीवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन जीने को मजबूर है।कॉलोनी निवासियों द्वारा कई बार नागर परिषद, जिला कलेक्टर, यूआईटी को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन फिर भी किसी भी कार्यालय एवँ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया। जिससे अब सब कॉलोनी वालो ने मिलकर यह निर्णय किया है कि समस्त कॉलोनीवासी आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article