असम के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया 31 को चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। असम के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया 31 अगस्त (गुरुवार) को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया की असम के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया गुरुवार को प्रातः 9.30 बजे राजकीय वाहन से रवाना होकर 11 बजे अमराजी भगत की धूनी अनगढ़ बावजी नरबदिया (भदेसर) पहुंचेंगे। वहा वे सर्व समाज सनातन चातुर्मास समिति के कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 1 बजे राजकीय वाहन द्वारा पुनः उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल की यात्रा के दौरान उपखण्ड अधिकारी डूंगला, बड़ीसादड़ी एवं भदेसर को अपने अपने क्षेत्र के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया है।