धनोप गांव से 18 वर्षीय हंसराज प्रजापत हुआ लापता, गुमसुदगी दर्ज
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
फूलियाकलां| फूलियाकलां थाना क्षेत्र के धनोप गांव में बुधवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद से ही एक युवक लापता हो गया। परिजनों ने तलाश की फिर भी नहीं मिला। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर गुमसुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
थानाधिकारी मुन्नीराम ने बताया कि धनोप निवासी हेमराज कुम्हार ने रिपोर्ट दी कि उसका 21 वर्षीय पुत्र हेमराज बुधवार सुबह से ही लापता हैं। रिश्तेदारी में तलाश की परन्तु नहीं मिला। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।