आखिर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लगाया पालिका भूमि का बोर्ड, पार्षद 18 दिन बैठे था धरने पर।
बुधवार, 16 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं आठ मे बेशकीमती भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर आखिर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, अतिक्रमण हटवाकर उक्त भूमि पर नगर पालिका का बोर्ड लगा दिया। उक्त अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर वार्ड पार्षद महादेव जाट ने 18 दिन तक धरना दिया था। जिसे एसडीएम निशा सहारण के सात दिन के आश्वासन के बाद विधायक जब्बर सिंह सांखला के सानिध्य में धरना समाप्त किया था। जिसके तहत प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया।