आखिरकार 18 वें दिन विधायक सांखला के हस्तक्षेप से पार्षद जाट का धरना हुआ समाप्त।
गुरुवार, 10 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के पार्षद महादेव जाट द्वारा सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर लगातार 18 वे दिन धरने पर बैठे रहने के बाद आखिरकार विधायक जब्बर सिंह सांखला ने दखल कर उपखंड अधिकारी निशा सहारण से वार्ता की व उपखंड अधिकारी सहारण एवं नायब तहसीलदार ने 7 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण साहडा, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह जामोला, महेंद्र सिंह चुंडावत, पार्षद रोहित चौधरी, पूर्व पार्षद विकास आचार्य, जिला उपाध्यक्ष लड्डू बन्ना रूपाहेली,भा.ज.यू मोर्चा जिलामंत्री पीयूष मेवाड़ा, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, दीपक सेन, चंद्रशेखर मेवाड़ा, विजय सिंह पंवार, मनोज सिंह सिसोदिया, बनवारी सोनी, मंगल सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।